NO PAIN, NO GAIN (बिना कष्ट किये फल नहीं मिलता)

                 NO PAIN, NO GAIN


 Sometimes in front of us in life

Such situations arise which have become difficult to fight

goes. Things happen to us as if everything is over

Have gone far and wide, only darkness is visible, some understanding

Do not know what to do in such situations and sometimes


Feels like quitting in such situations

No matter how you are, one thing is certain that this time is now

Whether it is good times or bad times will pass

But always remember one thing that doing anything in life

Opportunities are available only at this time if that situation

If I don't quit because those who are winners

never quits and those who quit are never winners

What do you want to become an average life or a standard?

Life when you go out on the road people ignore you or when you

If you go out on the road, everyone's eyes are on you or people

Tell you that this person cannot do anything or say that this

The guy will show by doing something or the other, this guy will show some changes. whether

No matter how adverse the situation is, never quit. your time

Today is bad, tomorrow will be worse but the day after tomorrow you will win but

The only condition is that you stay in that situation and do not quit.

Do. This nature wants us to fight with these situations, struggle

Do it so that we can become stronger. because these circumstances

To make us strong not to make us weak. This

nature wants you to be more successful so something with you

Nothing bad keeps happening. and not only with you but present on earth

Something bad happens to every person all the time. This

It's the law of nature, we can't do anything about it, what about us?

duty, all we have to do is to persist, even if

Whatever be the situation. I'll tell you a little story, a

Once upon a time biology teachers tell their students about a butterfly

I was telling. And they were practically showing them that shell

How does a butterfly come out of it and that teacher left saying that someone

Even the students should not help that butterfly.

The students were carefully watching the butterfly come out of that shell.

While watching, a student took pity on him and saw that butterfly.

helped the butterfly to get out of that shell and successfully

got out of her and because of that student, that butterfly

Didn't have to struggle, didn't have to work hard.

In getting out of the shell but that butterfly died in a short time.

When the teacher returned, he came to know about the whole incident.

He told his student that when the butterfly struggles

So it strengthens his wings, this is the manifest law. that

By helping the butterfly, the student made that butterfly fight.

Not given a chance And as a result that butterfly died.

Struggle is life, struggle is what makes you strong. in english

No pain, no game, struggle with the court no matter what

Go and there is no excuse in this, no excuses, who are the winners,

Either they don't do any work and if they do some work,

So never make excuses for it. and those who were losers

If they do any work, they will make excuses in everyone.

If they want, they can write a whole book to make excuses. My

So bad luck. Why does this happen to me? my age

Too short, my height is too low. i'm black i'm pretty

No, people don't like me. I don't read much

I don't have time, my voice is not good, my

I don't have that, I don't have that, I wish it was like this, I wish like that

Look, what it is, it is what it is. Nothing has changed till today and

Nothing is ever going to change, unless you yourself

Would have changed Whenever such feelings come from inside, whenever you make excuses

Feel like shouting loudly to yourself and say to yourself no

No excuse. wherever you work, wherever you are

Study, whatever your work place is, there it is written on paper

Stick it, no excuses. No excuse. i also my

This is written on the workplace, no excuses and from today you also swear

Take that never make excuses in life. you guys also comment today

Write in me, No Excuse so that I know. 

....................................................................................................................................................................

कभी-कभी लाइफ में हमारे सामने

ऐसी situations खड़ी हो जाती है जिनसे लड़ना मुश्किल होता चला

जाता है। हालात हमारे कुछ ऐसे हो जाते हैं मानो सब कुछ खत्म हो

गया हो दूर-दूर तक सिर्फ अंधेरा ही अँधेरा दिखाई देता है कुछ समझ

नहीं आता कि ऐसी situations में करें तो करें क्या और कई बार तो

ऐसी situations में क्विट करने का मन करता है हालात चाहे

तुम्हारे कैसे भी क्यों ना हो एक बात तो तय है कि ये वक्त अभी

गुजर जाएगा चाहे अच्छा वक्त हो या फिर बुरा वक्त गुजर जाएगा

लेकिन एक बात हमेशा याद रखना कि जिंदगी में कुछ भी कर गुजरने की

opportunities सिर्फ इसी वक्त में मिलती है अगर उस situation

में क्विट ना किया जाए तो क्योंकि विनर्स जो होते हैं वो

कभी भी क्विट नहीं करते और जो क्विट करते हैं वो कभी भी विनर्स

नहीं बनते आप क्या चाहते हैं एक एवरेज लाइफ या फिर एक स्टैंडर्ड

लाइफ जब आप सड़क पर निकलो तो लोग आपको इग्नोर करें या फिर जब आप

सड़क पर निकलो तो हर इंसान की नजर आप पर हो या लोग

आपसे ये कहें कि ये इंसान कुछ नहीं कर सकता या फिर ये कहें कि ये

बंदा कुछ ना कुछ करके दिखाएगा ये बंदा कुछ चेंजेज ला के दिखाएगा। चाहे

परिस्थिति कितनी भी विपरीत क्यों ना हो, कभी भी क्विट मत करना। आपका समय

आज बुरा है, कल और बुरा होगा लेकिन परसों आपकी जीत होगी लेकिन

सिर्फ शर्त इतनी सी है कि आप उस situation में टिके रहो और क्विट ना

करो। ये प्रकृति चाहती है कि हम इन परिस्थितियों से लड़े, संघर्ष

करें, ताकि हम और मजबूत बन सकें। क्योंकि ये परिस्थितियां आती है

हमें मजबूत बनाने के लिए ना कि हमें कमजोर बनाने के लिए। ये

प्रकृति चाहती है कि आप और कामयाब बने इसलिए आपके साथ कुछ

ना कुछ बुरा होता रहता है। और ना सिर्फ आपके साथ बल्कि पृथ्वी पर मौजूद

हर इंसान के साथ हर समय कुछ ना कुछ बुरा होता रहता है। ये

प्रकृति का नियम है, हम इसमें कुछ नहीं कर सकते, हमारा क्या

कर्तव्य है, हमें सिर्फ इतना सा करना है कि टिके रहना है, चाहे

परिस्थिति कैसी भी हो। मैं आपको एक छोटी सी कहानी बताता हूँ, एक

बार एक biology के टीचर्स अपने स्टूडेंट्स को एक तितली के बारे

में बता रहे थे। और उन्हें वे ये practically दिखा रहे थे कि खोल

में से तितली कैसे निकलती है और वो टीचर ये कहकर चले गए कि कोई

भी स्टूडेंट्स उस तितली की मदद न करे वहां पर जितने भी

स्टूडेंट्स थे वो ध्यान से उस खोल में से तितली को निकलते हुए

देख रहे थे तभी एक स्टूडेंट को उस पर दया आ गई और उसने उस तितली

की मदद की उस खोल से बाहर निकलने  में और सफलतापूर्वक वो तितली

उससे बाहर निकल गई और उस स्टूडेंट की वजह से उस तितली को

कोई संघर्ष नहीं करना पड़ा कोई ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी उस

खोल से बाहर निकलने में लेकिन वो तितली थोड़ी ही देर में मर गई। 

जब टीचर वापस लौटे तो उन्हें पूरी घटना मालूम हुई तब

उन्होंने अपने स्टूडेंट को बताया कि वो तितली जब संघर्ष करती है

तो उससे उसके पंखों को मजबूती मिलती है यही प्रकट नियम है। उस

तितली की मदद करके उस स्टूडेंट ने उस तितली को संघर्ष करने का

मौका नहीं दिया। और यही परिणाम हुआ कि वो तितली मर गई। 

संघर्ष ही जीवन है, संघर्ष ही आपको  मजबूत बनाता है। इंग्लिश में

कोर्ट से नो पेन, नो गेम, संघर्ष  तो करना पड़ेगा, चाहे कुछ भी हो

जाए और इसमें कोई बहाना नहीं, no excuses, जो winners होते हैं,

या तो किसी काम को करते ही नहीं और अगर वो किसी काम को करते हैं,

तो उसमें कभी भी कोई भी बहाना नहीं बनाते। और जो losers होते

हैं, वो किसी भी काम को करेंगे तो हर किसी में बहाना बना देंगे,

अगर वो चाहें तो बहाना बनाने पूरी एक book लिख सकते हैं। मेरी

तो किस्मत ही खराब है। मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है? मेरी age

बहुत कम है, मेरी height बहुत कम है। मैं काला हूँ, मैं सुंदर

नहीं हूँ, लोग मुझे पसंद नहीं करते। मैं ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं

हूँ, मेरे पास time नहीं है, मेरी आवाज अच्छी नहीं है, मेरे

पास ये नहीं, मेरे पास वो नहीं  है, काश ऐसा होता, काश वैसा

होता, देखो जो जैसा है, वो वैसा है। ना तो आज तक कुछ बदला है और

ना ही कभी कुछ बदलने वाला है, तब तक, जब तक कि आप अपने आप को नहीं

बदल लेते। जब भी अंदर से ऐसी feelings आए, जब भी बहाना बनाने

का मन करे अपने आप से जोर से चीख के चिल्ला के अपने आप से कहें no

कोई बहाना नहीं। जहाँ पर भी आप काम करते हैं, जहाँ पर भी आप

पढ़ाई करते हैं, जो भी आपका वर्क प्लेस है वहाँ पर कागज़ पर लिखकर

चिपका दें, नो एक्सक्यूजएस. कोई  बहाना नहीं. मैंने भी अपने

वर्कप्लेस पर ये लिख रखा है, नो एक्सक्यूज और आज से आप भी कसम खा

लें कि कभी भी जिंदगी में बहाना नहीं बनाएं. आज आप लोग भी कमेंट

में लिखकर जाएं, नो एक्सक्यूज ताकि मुझे पता चले। 

Comments

Popular posts from this blog

त्वचा कैंसर ( Skin Cancer ) ( ਚਮੜੀ ਕਸਰ )