Posts

Showing posts from February, 2021

बिज़नेस मैन बनने के लिए आये समस्याओ का समाधान ( Solutions to the problems came to become a business man )

Image
  बिज़नेस मैन बनने के लिए आये  समस्याओ का समाधान।   १. पूंजी कहा से लाऊ?   समाधान - पूंजी के लिए आपको किसी कम्पनी के अंदर तीन या पांच साल नौकरी करनी होंगी। इसलिए ऐसा करने को कह रहा हूँ की आपको क़र्ज़ न लेना परे।  २. बिज़नेस क्या करू ? समाधान - पहले आपको अपने मनपसंद छोटे पूंजी वाले बिज़नेस करना है ताकि दो से पांच साल का मुनाफे इकठ्ठा कर सके।      ३. बिज़नेस के मुनाफे को क्या करू ? समाधान - बिज़नेस के मुनाफे को आपको एक मनपसंद थोड़े से बड़े बिज़नेस करे और इस तरह आगे बढ़े।  ४. और अब क्या करू ? समाधान - जब आपका बिज़नेस अच्छा खासा मुनाफा दे तो अब आपको मुनाफे का कुछ हिस्सा गरीबो में दान करे फिर जीवन का आनन्द  उठाये और चैन की नींद ले। बाकि परिवार जनो को जिम्मेवारी दे उस बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए।  ................................................................................................................................................................... Solutions to the problems came to become a business man   1. Where do you get yo...

त्वचा कैंसर ( Skin Cancer ) ( ਚਮੜੀ ਕਸਰ )

Image
  आप अकेले नहीं हो, हम आप के साथ है।       9 साल पहले, एक आदमी को मेलानोमा त्वचा कैंसर था।                                                                        मेलेनोमा अन्य प्रकार के कैंसर के रूप में खतरनाक नहीं है लेकिन यह निश्चित रूप से हानिकारक है, और इसे हटाया जाना था। सर्जरी के बाद, उसके डॉक्टर ने उसे सूचित किया कि उसे शायद 2 वर्षों में एक ही कैंसर हो सकता है, जब तक कि उसे अगले 3 वर्षों तक हर दिन अस्पताल नहीं जाना पड़े और इंटरफेरॉन इंजेक्शन प्राप्त कर सके । उसे अपने आप से यह सोचकर याद करता था ... "यदि मैं डॉक्टर की सिफारिशों का पालन करूंगा, तो यह मुझे हर एक दिन" कैंसर "शब्द से अवगत कराएगा और यह शक्ति देगा कि यह शब्द सही नहीं है। मैं आपको ऐसा करने की सलाह नहीं देता, लेकिन उसके पत्नी की राय के बावजूद, उसने एक निर्णय लिया, न केवल उपचारों को...

क्या आप के बच्चे को श्वास लेने में कठिनाई होती है ? ( Does your child have difficulty breathing? )

Image
                                              क्या आप के बच्चे को श्वास लेने में कठिनाई होती है ?       अगर आपके बच्चे को श्वास लेने में कठिनाई होती है। तो हम आपके लिए सदियों पुराना घरेलु नुस्खा लाये है।   आपको सात से नौ लहसुन की कालिया छीलकर एक सादे साफ  सूती कपड़े में डालकर उसकी पोटली बना ले और फिर उस बच्चे को गर्दन में लपेट दे ताकि बच्चे जब भी श्वास ले तो उस लहसुन की महक उसके नाक में जाय। यह नुस्खा चार से पांच दिन तक करे।  अगर सुधार दिखे तो इस प्रकिर्या को दस दिन तक  करे। इसके बाद भी ठीक न हो तो डॉक्टर से सलाह ले।    ...................................................................................................................................................................... Does your child have difficulty breathing?             If your child has diffi...

क्या आप परेशान है ? ( Are you upset ?)

Image
  क्या आप परेशान है ?     घबराइए नहीं ! क्योंकि जीवन एक समस्या है, फिर भी जीना है। जैसे  हम जानते है की हमारी मृत्यु होनी है , लेकिन फिर भी हम जीते है। वैसे ही समस्या का घर जीवन है बस हमें उस समस्या को घर में आने से रोकना है एवं रोकने के लिए हमे उस समस्या से  ही हल पूछना है.... और समस्या को हल करते हुए आगे बढ़ना है।  अगर किसी प्रकार की समस्या हो और मदद चाहिए तो हमें कमेंट करे जितना हो सके हम आपके समस्या को दूर करने की कोसिस  करेंगे । ........................................................................................................................... Do not panic! Because life is a problem, we still have to live. Like we know that we have to die, but still we live. In the same way, the problem is home life, we just have to stop that problem from coming into the house and to stop it, we have to ask the solution from that problem .... and we have to move forward by solving the problem. If there is any kind of problem and...