बिज़नेस मैन बनने के लिए आये समस्याओ का समाधान ( Solutions to the problems came to become a business man )
बिज़नेस मैन बनने के लिए आये समस्याओ का समाधान। १. पूंजी कहा से लाऊ? समाधान - पूंजी के लिए आपको किसी कम्पनी के अंदर तीन या पांच साल नौकरी करनी होंगी। इसलिए ऐसा करने को कह रहा हूँ की आपको क़र्ज़ न लेना परे। २. बिज़नेस क्या करू ? समाधान - पहले आपको अपने मनपसंद छोटे पूंजी वाले बिज़नेस करना है ताकि दो से पांच साल का मुनाफे इकठ्ठा कर सके। ३. बिज़नेस के मुनाफे को क्या करू ? समाधान - बिज़नेस के मुनाफे को आपको एक मनपसंद थोड़े से बड़े बिज़नेस करे और इस तरह आगे बढ़े। ४. और अब क्या करू ? समाधान - जब आपका बिज़नेस अच्छा खासा मुनाफा दे तो अब आपको मुनाफे का कुछ हिस्सा गरीबो में दान करे फिर जीवन का आनन्द उठाये और चैन की नींद ले। बाकि परिवार जनो को जिम्मेवारी दे उस बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए। ................................................................................................................................................................... Solutions to the problems came to become a business man 1. Where do you get yo...